किशोरी की कुएं में डूबने से संदेहास्पद मौत !

mp03.in संवाददाता भोपाल
परवलिया इलाके में सोमवार रात एक किशोरी की कुएं में डूबने के कारण संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई। वह परिवार के लोगों के साथ अपने घर में ही सोई थी लेकिन अगली सुबह उसकी लाश कुएं में मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। किशोरी ने आत्महत्या की है अथवा उसे कुएं में फेंका गया है, पुलिस इन दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।
परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि ऊषा भील पुत्री जगराज (17) रतनपुर गांव में रहती थी। दसवीं कक्षा पास करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह सात भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में खेती-किसानी की जाती है। सोमवार की रात वह अपने परिवार के साथ ही घर में सोई थी। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने देखा कि ऊषा अपने बिस्तर पर नहीं थी। घबराए हुए परिजनों ने आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी है। तलाश करते-करते जब वे पास के खेत में पहुंचे तो वहां पर बने कुएं में ऊषा पानी में डूबी हुई नजर आई। गांव वालों की मदद से परिजनों ने तुरंत ही ऊषा को बाहर निकाला। उसे चैक किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रात में ऊषा जब घर में सो रही थी तो वह कुएं में कैसी पहुंची। अगर उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है, जो उसके कारणों की भी जांच की जाएगी।