Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

नजीराबाद  में संदिग्ध अवस्था में कुए में डूबने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक सीहोर निवासी २३ वर्षीय रीना बाई की शादी तीन साल पहले बरखेड़ीदेव निवासी रामबाबू गुर्जर से हुई थी। दोनों की एक तीन माह की बेटी भी है। सोमवार सुबह रीना का पति रामबाबू अपने परिवार के सदस्यों के साथ काम पर चला गया था। जबकि रीना घर में बेटी के साथ अकेली थी। शाम को जब पति रामबाबू काम से लौटा तो पत्नी रीना गायब थी, और बेटी घर में रो रही थी।
 इसके बाद पति रामबाबू ने रीना की तलाश शुरू की तो देखा कि रीना घर के पीछे बने कुए में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। रीना को  कुए से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतका रीना का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह कुए में कैसे गिरी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। 
रातीबड़ में जहर खाकर महिला ने दी जान

रातीबड़ पुलिस ने बताया कि समसगढ़ निवासी ४५ वर्षीय हतरी बाई पति रूप सिंह ने  29 सितंबर को अपने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने हतरी बाई को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान हतरी बाई की मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद में महिला ने जहर खाया था। हालांकि महिला ने किसी पर आरोप नहीं लगाए थे ।

फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।