महिला बैंककर्मी की हुई संदिग्ध मौत !
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में बैंक में काम करते समय अचानक सीट से नीचे गिरने से महिला बैंककर्मी की मौत हो गयी |
एमपी नगर पुलिस ने बताया कि कोटरा सुल्तानाबाद निवासी ४२ वर्षीय रेणु मालवीय पुत्री पीआर मालवीय आईसीआईआई बैंक में काम करती थी। सोमवार दोपहर रेणु बैंक में अपनी सीट पर बैठी हुई थी, तभी अचानक रेणु सीट से नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद सहकर्मी रेणु को लेकर पारूल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रेणु को मृत घोषित कर दिया। रेणु की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।