Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

न्यू मार्केट में एक होटल में गिरने के बाद बेहोश हुए कांट्रेक्टर की मौत हो गई।

एएसआई दिनेश खजूरिया ने बताया कि रीवा निवासी ६४ वर्षीय शरद तिवारी पुत्र भगवानदीन किसी काम के सिलसिले में 15 जुलाई को भोपाल आए थे। वे टीटी नगर न्यू मार्केट के होटल मयूर के रूम नंबर 101 में ठहरे थे। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे अपने रूम के बाहर अचानक गिर गए। होटल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक हादसे के वक्त शराब के नशे में थे । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा |