पीडब्ल्यूडी के रिटायर्डकर्मी की घर में संदिग्घ मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल। भवानी धाम फेस-1 अयोध्या नगर में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अधिकारी बीती रात घर में बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस के अनुसार बहादुर सिंह अनोदिया (68) अपने घर में अकेले रहते थे। वह आठ साल पहले पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनहें शुगर और बीपी की बीमारी थी। उनके दोनों बेटे और पत्नी गुणगांव दिल्ली में रहते हैं। बीते तीन दिनों से लड़के लगातार पिता को कॉल कर रहे थे। उनसे बातचीत नहीं हो पा रही थी। वहीं मृतक के पड़ोसी भी निजी कार्य से बाहर गए हुए थे, लिहाजा उनके माध्यम से भी बात नहीं हो सकी। कल पड़ोसी ने लौटकर देखा तो घर का गेट अंदर से बंद था। किसी तरह से गेट खोलकर घर में प्रवेश किया तो बेडरूम से बदबू आई। पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव बिस्तर पर पड़ा था। बॉडी सडऩा शुरु हो चुकी थी। पुलिस का अनुमान है कि शव करीब तीन-चार दिन पुराना है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।