Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि रेत घाट निवासी मसूद अली ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मसूद ने एसपी लोकायुक्त को बताया कि दिनांक 9 अगस्त को उनके भतीजे का आशिमा मॉल के पास विवाद हो गया था। मिसरोद थाने में दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। मामले की इन्वेस्टीगेशन सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत कर रहे हैं।लेकिन जमानती धाराओं में दर्ज हुए मामले में सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत जमानत की कार्रवाई करने के लिए दस हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।

 एसपी लोकायुक्त द्वारा मसूद अली की शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्राइमरी एविडेंस में सब इंस्पेक्टर राजपूत द्वारा रिश्वत की मांग किया जाना पाया गया।

एसपी लोकायुक्त द्वारा ट्रैप दल का गठन कर शिकायतकर्ता मसूद अली को केमिकल युक्त नोट देकर रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपी सब इंस्पेक्टर ने ली , मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को हिरासत में ले लिया। केमिकल टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । साथ ही आरोपी सब इंस्पेक्टर राजपूत को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराए जमानती होने के कारण आरोपी सब इंस्पेक्टर राजपूत को जमानत दे दी गई।