एनुअल फंक्शन में जबरन घुसे निगरानीशुदा गुंडों की स्टूडेंट्स ने निकाली बदमाशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के एनुअल फंक्शन में घुस गए गुंडों ने एनुअल फंक्शन कार्यक्रम में उपद्रव किया।
पुलिस थाना प्रभारी श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि, भोपाल का निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक बिना बुलाए अपने साथी अल्तमश एवं अन्य चार लोगों के साथ जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के वार्षिक समारोह में घुस गया। जब निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक को कार्यक्रम से वापस जाने के लिए कहा गया तो निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक ने विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट कर दी और दहशत फैलाने के लिए हथियार निकल लिए। यह देख यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने जवाबी हमला करने के लिए बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर पिटाई की। छात्रों से पिट रहे बदमाशों की जान बचाने के लिए कॉलेज स्टाफ ने निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक और उसके साथियों को एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में जब कार से बदमाश यासीन मलिक और उसके साथियों को यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर ले जाने की कोशिश की गई तब गुस्साए विद्यार्थियों ने उस कार पर भी हमला किया। घायल निगरानीशुदा बदमाश यासीन मलिक ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बदले में छात्रों ने भी यासीन मलिक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।