Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

रातीबड़ में रिटायर्ड एयरपोर्ट अफसर के फार्म पर फार्म हाउस केयर टेकर की बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

टीआई हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक सूरज नगर निवासी २३ वर्षीय मनीषा पुत्री भाव सिंह नूतन कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी । सूरज नगर में एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी के फार्म हाउस पर छात्रा मनीषा के पिता फार्म हाउस के केयर टेकर हैं। सोमवार कॉलेज से आने के बाद मनीषा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम परिजनों ने देखा कि मनीषा ने फांसी के फंदे पर झूल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। 

 कमला नगर पुलिस ने बताया कि नया बसेरा मल्टी निवासी प्रहलाद शुक्रवारे पुत्र कुंजीलाल ने  दोपहर उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है |