हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलानी में सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने छात्रा की मौत हो गयी वहीं रातीबड़ में भी काम करते समय महिला की भी मौत हो गई है |
पिपलानी पुलिस ने बताया कि राजीव नगर निवासी २० वर्षीय मनीषा पटेल पुत्री रामसुरेश पटेल बीफार्मा की छात्रा थी ।शुक्रवार दोपहर मनीषा खिड़की के बाहर की साफ-सफाई कर रही थी, तभी लोहे की राड हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी थी । जिससे मनीषा को करंट लग गया और मौके पर ही मनीषा की मौत हो गई।
वहीं रातीबड़ में 29 वर्षीय सरिता कहार की काम करते समय गिरने से मौत हो गई।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।