Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 निशातपुरा में सोमवार दोपहर किशोर के गले से रस्सी का फंदा कसने से मौत हो गई। आशंका है कि खेल-खेल में किशोर के गले में फंदा कसने से मौत हो गई। 

एएसआई राजू सिंह रघुवंशी ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी १४ वर्षीय मोहम्मद समर पुत्र मोहम्मद शानू आठवीं का छात्र था। मोहम्मद समर अपनी मां व दो भाई बहन के साथ मामा सलमान के घर रहता था। सोमवार दोपहर मोहम्मद समर छत पर पंतग उड़ा रहा था। इसी दौरान सीढ़ियों के पास बरामदे में लगे पंखे के कुंदे से बंधी रस्सी उसके गले में लिपट कर कस गई। तभी मोहम्मद समर की छोटी बहन ने फंदे पर लटा देख शोर मचाया। इसके बाद परिजन मोहम्मद समर को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद समर को  मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अंदेशा है कि छात्र घर में खेलते वक्त हादसे का शिकार हुआ है। उसके गले में रस्सी का फंदा कसा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कामय कर मामले की जांच कर रही है।