छात्र ने फाँसी लगाकर की खुदखुशी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदखुशी |
एस.आई. शिवाराम रघुवंशी के अनुसार बाइस वर्षीय चंदर सिंह पुत्र सेवाराम अहिरवार बी.ए. से ग्रेजुऐशन कर चुका था। फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही पिता के साथ खेती किसानी किया करता था। बुधवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मां ने शव देखने के बाद में शोर मचाया,तब चंदर की भाभी उसके कमरे में पहुंची, उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। उनकी मदद से चंदर के शव को फंदे से उतारा गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है । आज चंदर की बॉडी का बैरसिया के सरकारी अस्पताल की मर्चुरी में पीएम कराया जाएगा। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।