सौतेले पिता ने मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला,गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में सौतेले पिता ने अपनी आठ साल की मासूम बेटी का ब्लेड़ से गला काट दिया। घायल बच्ची को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी अपने सौतेले पिता तेज सिंह और सौतेली मां के साथ रहती है। सोमवार रात करीब नौ बजे सेफिया ग्राउंड मिलन शादी हाल के पास लोगों ने टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी को घायल हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी के घाव पर 15 टांके लगाकर उपचार किया है।टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता तेज सिंह अपनी बाइक से उसे बड़े पापा के घर चलने का कहकर ले गए थे, लेकिन अज्ञात स्थान पर लेजाकर पिता ने टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी का मुंह दबाने के बाद ब्लेड़ से गले पर हमला कर दिया।और मौके पर टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी को खून में लथपथ छोड़कर भाग गया।
एसीपी शाहजहांनाबाद निहित उपाध्याय ने बताया कि बच्ची की मां की तेज सिंह से दूसरी शादी हुई थी, तेज सिंह बच्ची का सौतेला पिता है। सौतेली बेटी की हत्या की नीयत से बच्ची का गला काटकर सुनसान स्थान पर फेंककर भाग गया था ।
आरोपी मूलत: सागर निवासी तेज सिंह टीलाजमालपुरा भोपाल में टेंट हॉउस पर काम करता है। कोरोना काल में पहली पत्नी की मौत के बाद आरोपी निवासी तेज सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। आरोपी तेज सिंह को दूसरी पत्नी से भी एक बच्चा है। पुलिस ने मामले में घायल बच्ची की शिकायत पर आरोपित पिता तेज सिंह लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।दबिस देकर पुलिस ने घर के बाहर से आरोपी तेज सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।