Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 नर्मदापुरम रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार पानी के टेंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिसरोद पुलिस के मुताबिक कृष्णापुरम कॉलोनी फेस-3 निवासी ३७ वर्षीय सुमित कुमार द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार प्राइवेट काम करता था। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था। तभी राधापुरम कॉलोनी के गेट के पास एक तेज रफ्तार पानी के टेंकर ने सुमित को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक टेेंकर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।