तेज रफ्तार अनियंत्रित पाम ऑयल टैंकर डिवाइडर से टकराया
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ भदभदा में पाम आयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग करते हुए आसपास का ट्रैफिक रुकवाया।
रातीबड़ पुलिस के मुताबिक शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब दो बजे पाम आयल लेकर जा रहा एक टैंकर भोपाल से रातीबड़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में पाम ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में से टैंकर का एक पहिया भी निकल गया था। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। मौके पर दूसरे टैंकर को बुलाकर उसमें पाम आयल को शिफ्ट किया गया और उसे रवाना किया गया। बाद में टैंकर को मुख्य रास्ते से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया।
डिवाइडर से टकराने के बावजूद भी टैंकर रुक नहीं पाया और डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलटने जैसी हालत में आ गया। बाद में क्रेन की मदद से पाम ऑयल टैंकर को सीधा किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग करते हुए आसपास का ट्रैफिक रुकवाया। पुलिस ने फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुला लिया था। रविवार सुबह पाम ऑयल टैंकर को रवाना किया गया।
वहीं घटना अगर दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उस मार्ग पर सुबह के समय आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में पाम आयल का टैंकर पलटता तो उससे ऑयल सड़क पर फैल जाता और वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकते थे। इधर, रातीबड़ पुलिस का कहना है कि इस मामले में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।