MP03.In  संवाददाता भोपाल :

खजूरी सड़क में सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां और उसके 15 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि पति और दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय, धन सिंह मालवीय, बैरागढ़ में रहते हैं।सोमवार शाम करीब सात बजे वह अपनी पत्नी भूरिया बाई, बेटे विनय मालवीय (15) और चिंटू के साथ सीहोर से रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे थे। तभी बायपास पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी भूरिया बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि धन सिंह, बेटा विनय और चिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर विनय ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। जबकि पिता-पुत्र अभी भी अस्पताल में भर्ती है, और उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। 

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।