Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कटारा हिल्स में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक श्यामपुर दोराहा निवासी ३७ वर्षीय संजू नाथ पुत्र प्रभुनाथ गुरुवार रात करीब साढे आठ बजे अपने दोस्त सतीश नाथ के साथ बाइक पर सवार होकर श्यामपुर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी बाइक को डंपर ने सामने से टक्कर मार दी थी। अचानक हुए हादसे में डंपर की टक्कर से संजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि संतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर सतीश की हालत भी नाजुक  बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।