Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 शाहजहांनाबाद में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

एसआई पवन सेन ने बताया कि लालघाटी निवासी ३० वर्षीय किंगदास सिंदे पुत्र हरगुनदास न्यू मार्केट में  रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था। किंगदास सोमवार रात अपने दोस्त को सिंधी कॉलोनी छोड़ने के बाद बाइक से घर जा रहा था। रात करीब सवा बारह बजे किंगदास भोपाल गेट परी बाजार के पास पहुंचा। तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया। हादसे के बाद घायल युवक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |