ई-सिगरेट पर होगी विशेष कार्यवाही !
MP03.In संवाददाता भोपाल :
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने तंबाकू नियंत्रण कानून के पालन के लिए कार्रवाई करने की बात की । श्री मिश्र ने युवाओं को नशे से दूर करने पर बल दिया और कहा, कि यह नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से खोखला करता है। अतः आवश्यक है कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा एक्ट 2003) को सशक्त किया जाए एवं इसकी सभी धाराओं पर कार्य किया जाए।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने थाना अंतर्गत किसी भी प्रकार के हुक्का बार, ई सिगरेट आदि की रोकथाम के लिए अभियान चलाएं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ उपेंद्र धोटे ने राज्य में तंबाकू नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं प्रगति पर जानकारी दी। उन्होंने थाना प्रभारियों को नोडल अधिकारी बनाने की बात कही।