सपा विधायक पूजा पाल भाजपा में हो सकती हैं शामिल
लखनऊ । वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। जहां विपक्ष इंडिया गठबंधन के तहत बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है, वहीं भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने कुनबे को बढ़ाने की जुगाड़ कर रही है। जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को बीजेपी समाजवादी पार्टी और रालोद में बड़ी सेंधमारी करने जा रही है। 31 जुलाई को विपक्ष के कई बड़े नेता भाजपामें शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सपा की चायल से विधायक पूजा पाल भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। इसके अलावा कौशांबी जिले के एक और सपा विधायक भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। सपा से पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन नामों के अलावा भी भाजपा में सपा और आरएलडी के कई नेता शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मऊ जिले के घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर भी अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और उनका योगी कैबिनेट में मंत्री बनना भी तय है।