Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गुनगा में पुलिस ने गाँजे के फुटकर विक्रेता और तस्कर को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विदिशा में फुटकर में गांजा बेचता है ।

थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम खेड़ी जोड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर नटेरन जिला विदिशा निवासी २४ वर्षीय कृष्णपाल बैरागी पुत्र स्व. बद्रीलाल को हिरातस में लिया। मौके पर ही ली गई तलाशी में  कृष्णपाल के पास से एक काले बैग में 7 किलो 626 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपए है। आरोपी ने  कृष्णपाल ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि दो लोगों से डोगरा तिराहा से गांजा की खेप ली थी।  कृष्णपाल नटेरन पहुंचने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का फुटकर गांजा बेच देता ।पुलिस ने आरोपी कृष्णपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।  पुलिस आरोपी से पूछताछ कर बड़े तस्कारों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।