ट्रेन से फ़िल्मी स्टाइल में मादक पदार्थ की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में धीमी रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से गांजे की तस्करी पर दबिश देते हुए रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने 21 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया।
जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू कैंची छोला निवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र हरीराम अहिरवार अपने साथी के साथ निशातपुरा आउटर पर ट्रेन से मादक पदार्थ की खेप का इंतजार कर रहे हैं। इस आधार पर एएसआइ भुवनेश्वर चंदेल, बीजी शुक्ला, सिपाही अनिल कुमार एवं आरपीएफ के एसआइ योगेंद्र शर्मा, एएसआइ रामेन्द्र सिंह , हवलदार रुपेश पंवार, रत्तीराम गुर्जर, सिपाही विनय यादव की टीम दबिश देने पहुंची। तब तक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन से एक बोरी फेंक दी थी। राजेश अहिरवार ने बोरी उठा ली और उसे सुरक्षित ले जाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें गांजा बरामद किया गया।पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसका साथी गांजा ले जाने के लिए गाड़ी लेने गया था, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस राजेश को गिरफ्तार कर गाँजे की बोरी जप्त कर ली है | पुलिस राजेश के फरार साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।