Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

इंद्रपुरी में ५८ वर्षीय अविवाहित अधेड़ व्यक्ति का शव घर में ही मृत अवस्था में मिला है।हैरानी यह की किरायेदारों को भी अधेड़ के मरने का पता नहीं चला।

पिपलानी थाना एएसआइ रामराज बघेल ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी ५८ वर्षीय जितेंद्र अविवाहित थे। जितेंद्र पहले प्राइवेट नौकरी करते थे। काफी दिनों से घर पर ही रह रहे थे, जितेंद्र के घर में किरायेदार भी रहते हैं। बीते कुछ दिनों से जितेंद्र बीमार चल रहे थे। जितेंद्र की बहन जब घर पहुंची, तब उन्होंने भाई जितेंद्र को बेसुध हालत में देखा। जितेंद्र के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। जितेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद अधेड़ का शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।