Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गोविंदपुरा में नहाने के गर्म पानी से जलने से बीमार वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई | 

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक कि गोविंदपुरा निवासी ८५ वर्षीय पुतली बाई सोमवार गर्भ पानी से जल गई थी। चूंकि पुतली बाई पहले से बीमार थी, इसलिए पुतली बाई रिकवर नहीं कर सकी और पुतली बाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।हांलाकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है |