टेंट कारोबारी को गोली मारने वाले फरार बदमाश का हुआ शार्ट एनकाउंटर
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
तलैया में टेंट कारोबारी को गोली मारने वाले फरार बदमाश नसीम को क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
तलैया पुलिस के अनुसार तीन दिसंबर को तलैया इलाके में टेंट कारोबारी को गोली मारने वाले नसीम बन्ने खा को क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने हिरासत में आने के बाद भागने की कोशिश की थी।गोली आरोपी नसीम बन्ने खा के पैर में लगी है।
तलैया पुलिस के अनुसार नसीम बन्ने कुख्यात बदमाश है,उस पर करीब एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है। बदमाश नसीम बन्ने खा का ताजा मामला तलैया इलाके में टेंट कारोबारी पर गोली मारने का था,गोलीकाण्ड के बाद से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान बदमाश नसीम बन्ने खा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वॉयरल हो रहा था,जिसमें एक इंसपेक्टर को गोली मारने की धमकी दे रहा था।पुलिस तलाश में लगी थी।
डीसीपी रियाज इकबाल का कहना है कि आरोपी बदमाश नसीम को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है, उसके स्वस्थ्य होने के बाद विधिवत गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।