नौकरी का लालच देकर एलएलबी को लिव-इन में रखकर यौनशोषण

mp03.in संवाददाता भोपाल
नौकरी का झांसा देकर एलएलबी की छात्रा से दोस्ती करने के बाद उसे प्रेम जाल में फांसकर युवक ने लिव-इन रिलेशन में रखा। जिसके बाद शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। पिछले दिनों उसने जब शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती मूलत: गंजबासौदा की रहने वाली है। वह एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई थी। यहां पर वह ऐशबाग इलाके की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। तीन साल पहले उसकी पहचान योगेश मिश्रा से हुई थी, जोकि एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। दोनों के बीच की पहचान जब दोस्ती में तब्दील हो गई तो युवक ने कहा वह युवती की नौकरी लगवा देगा। उनके बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई योगश ने उसे शादी का झांसा दिया तथा उसका शारीरिक शोषण करने लगा। कुछ समय बाद ही वह युवती के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगा। तीन साल तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने योगेश के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।