Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

परवलिया सड़क क्षेत्र में एसडीओपी मंजू चौहान के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च।

सूत्रों से प्राप्त सूचना के मुताबिक परवलिया सड़क क्षेत्र में एसडीओपी मंजू चौहान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था, परवलिया सड़क थाना प्रभारी को दिए महत्वपूर्ण निर्देशन।परवलिया सड़क क्षेत्र में आने वाले ग्राम चंदू खेड़ी, बगोनिय, तारा सेवनिया, परवलिया सड़क, पूरा छिंदवाड़ा, मुगलिया हाट, और झिरनिया ग्राम में निकाला गया फ्लैग मार्च।संभाग में आने वाले परवलिया सड़क क्षेत्र में हुआ फ्लैग मार्च।मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और आचार संहिता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस ने की वार्मिंग मॉनिटरिंग।

फ्लैग मार्च में एसडीओपी मंजू चौहान, परवलिया सड़क थाना प्रभारी एसआई हरी शंकर वर्मा सहित अतरिक्त पुलिस बल रहा मौजूद।