स्कूल स्टॉफ से हातापाई ,प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गुनगा में स्कूल प्रिंसिपल ने बच्ची के कई दिनों से नियमित तौर पर स्कूल नहीं आने पर बच्ची के पिता को बुलाया तो बच्ची के पिता ने स्कूल के स्टॉफ के साथ बदतमीजी की।
गुनगा पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय रीना भार्गव पिपलिया खेड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में प्रिंसिपल के पद पर है। उनके स्कूल की एक बच्ची बहुत दिनों से नियमित तौर पर स्कूल नहीं आ रही थी। इस कारण से प्रिंसिपल ने बच्ची के पेरेंट्स को बुलवाया था। बच्ची का पिता सिकंदर अली जब वहां पर पहुंचा तो प्रिंसिपल ने बच्ची की शिकायत की। शिकायत सुनते ही पिता भड़क गया और सिकंदर अली ने प्रिंसिपल के साथ धक्कामुक्की कर दी। बीचबचाव करने के लिए एक टीचर आए तो सिकंदर अली ने टीचर की कॉलर पकड़ ली। हंगामा करने के बाद सिकंदर अली वहां से चला गया। इसके बाद प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।