Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अटल पथ पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत हो गई। अंधेरा होने के कारण कोई भी अज्ञात वाहन का नंबर नहीं देख सका।

टीटी नगर पुलिस के मुताबिक 36 वर्षीय अनिल कुमार मजदूर थे। शनिवार रात अनिल अपनी स्कूटी से अटल पथ से गुजरने के दौरान अनिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस अनिल को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

 पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे।