mp03.in संवाददाता भोपाल 

टीटी नगर इलाके में  रहने वाले स्कूली छात्र से मोहल्ले के तीन युवकों ने शराब पीने के लिए पैसों को लेकर अड़ीबाजी कर गाली गलौच की। छात्र ने पैसा देने से इनकार किया तो आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी उसकी एक्टिवा में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।  पुलिस ने इस मामले में छात्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एएसआई दौलत सिंह मीणा के अनुसार  मद्रासी कॉलोनी निवासी सोनू बावस्कर पुत्र सुभाष बावस्कर(21) कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले में रहने वाले गणेश गौर, बालाजी और आशाक उसके पास पहुंचे। तीनों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर शराब पीने के लिए पांच सौ रूपए देने की अड़ी डाल दी। इस पर छात्र ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर तीनों युवकों ने घर के बाहर खड़ी छात्र की एक्टिवा में तोड़फोड़ कर उसकी सीट में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने छात्र को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।