स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
तलैया में रहने वाली 13 साल की स्कूली छात्रा ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार श्रृष्टि परोते पुत्री सुनील परोते (13)निवासी मेगवारपुरा तलैया सातवीं कक्षा में पढ़ाती थी। बीती रात करीब दस बजे उसने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
पुलिस ने मर्ग क़ायम कर, तफ़्तीश शुरू कर दी है ।