MP03.In  संवाददाता भोपाल :

कमला नगर थाना में दो सगे भाइयों ने एक युवक से शराब के लिए अड़ीबाजी की,युवक के मना करने पर, दोनों भाइयों ने सरेराह युवक के साथ डंडे से बेरहमी से मारपीट की। 

कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक, राहुल नगर, में रहने वाला राहुल महाजन, निजी काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह घर के पास खड़ा था, तभी मोहल्ले में रहने वाला सुनील खोखड़े और उसका भाई लोकेश, राहुल से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। राहुल ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर दोनों भाइयों ने राहुल के गले में पड़ा गमछा, खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पहले लात-घूंसों से फिर डंडे से करीब 10 मिनट तक ताबड़तोड़ पिटाई करना शुरू कर दी। इस दौरान राहुल उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दोनों भाइयों ने उस पर रहम नहीं किया।