mp03.in संवाददाताद भोपाल 

सुल्तानिया रोड स्थित बैग बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पत्नी के छोड़ जाने से दुखी होकर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात फैक्ट्री में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने 15 साल पहले लव मैरिज की थी। नौ साल तक  पत्नी उसके साथ रही। आपसी विवाद के कारण 6 साल पहले पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

एएसआई राकेश गुर्जर ने बताया कि अलीगंज निवासी मुश्ताक अली (40) सुल्तानिया रोड स्थित एक बैग बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। उसने लव मैरिज की थी लेकिन करीब छह साल पहले पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है। करीब दो साल पहले उसके भाई ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शराब के नशे में अक्सर वह अपनी पत्नी की जुदाई व भाई की मौत को लेकर इमोशनल हो जाता था। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मुश्ताक अली फैक्ट्री मालिक सौरभ जैन के साथ कारखाने में ही था। दोनों ने देर रात शराब पी और फिर शराब के नशे में ही मुश्ताक ने बैग में लगाने वाले नायलोन की पट्टी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय सौरभ लघुशंका के लिए ऊपरी मंजिल पर गया था। उसने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पता लेकर गई लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। एएसआई गुर्जर ने बताया कि सौरभ जैन कोलार क्षेत्र में रहता है। उसने बुधवार सुबह चार बजे ट्रेन से इंदौर जाना था। इसलिए वह कारखाने में ही रुक गया था ताकि सुबह होते ही वह वहां से स्टेशन रवाना हो सके।