आंधी तुफान में छत की चादर महिला के सिर पर गिरी, मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ स्थित एक गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आए आंधी तूफान ने एक महिला की जान ले ली। दरअसल, महिला अपने घर के पास ही थी, तभी आंधी में छत से उछली टीन उनके सिर पर जा गिरी। सिर में गंभीर चोट होने के कारण परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सिर में टीन लगने से काफी खून बह गया था।
पुलिस के अनुसार विमला बाई पति विनोद कुमार मालवीय (30) गांव खारसा रातीबड़ में रहती थी। वह गृहणी थी, जबकि पति प्राइवेट काम करता है। परिजन ने बताया कि गुरुवार रात सभी ने खाना खाया और सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच तेज आंधी तूफान आया था। तूफान के बीच छत पर लगी टीन उछली और विमला बाई के सिर में जा लगी। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आने के कारण खून बहने लगा था। परिजन किसी तरह खून रोकने का प्रयास करते हुए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने विमला बाई को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।