सड़कों का होगा कायाकल्प
भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शहर की सड़कों के कायाकल्प योजना के अंतर्गत बीआरटीएस कॉरीडोर सहित विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण किया और घरों से पानी बहाकर सड़क को क्षति पहुंचाने वाले 02 भवन स्वामियों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, जोन क्रमांक 05 के वार्ड क्रमांक 22, जोन क्रमांक 15 के वार्ड क्रमांक 64, जोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 56, 57, जोन क्रमांक 13 में प्रचलित एवं प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया एवं निगम अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने आनंद नगर चौराहा वार्ड क्रमांक 64 में निगम के पुराने वाचनालय भवन के स्थान पर नये भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम. पी. सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शनिवार को शहर की सड़कों के कायाकल्प योजना के अंतर्गत जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 11 में शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित पुरानी अदालत के पास सुल्तानिया मस्जिद के सामने वाला रोड, कुम्हारपुरा रोड, रेजीमेंट रोड, नारियलखेड़ा टंकी से आरिफ नगर तक सड़कों का निरीक्षण किया और सड़कों के गड्डे आदि भरकर मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुम्हारपुरा क्षेत्र स्थित भवन स्वामी द्वारा नवनिर्मित सड़क पर पानी बहाकर सड़क को क्षति पहुंचाने के दृष्टिगत भवन स्वामी को पानी न बहाने की समझाइश दी और उनके विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। रेजीमेंट रोड पर दो स्थानों पर पानी के लीकेज तत्काल सुधारने के निर्देश संबंधित यंत्री को दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत गिन्नौरी क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा जोन क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान वार्ड कार्यालय के सामने तंदूर हट के पास भवन स्वामी द्वारा काफी मात्रा में सड़क पर पानी बहाये जाने पर भवन स्वामी पर 05 हजार रूपये का स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 15 के अंतर्गत सोनागिरी बी सेक्टर में कुबेर डेयरी से चानी टाइल्स की ओर जाने वाली सड़क, पुष्प वाटिका सड़क एवं सतनामी नगर सड़क का निरीक्षण कर सड़कों के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने वार्ड क्रमांक 64 आनंद नगर में स्थित निगम के पुराने वाचनालय भवन के स्थान पर नवीन वाचनालय भवन के निर्माण हेतु योजना बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने क निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 14 अंतर्गत 3ए साकेत नगर का निरीक्षण किया तथा वार्ड क्रमांक 56 एवं 57 के विभिन्न क्षेत्रों में कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त चौधरी ने सड़कों के डामरीकरण कार्य वर्षाकाल के पूर्व मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।