रिद्धि डोगरा ने सेट पर दीपिका के व्यवहार को लेकर कही यह बात
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। मशहूर निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 345.58 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। किंग खान की इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं। वहीं, बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण अपने कैमियो रोल से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस बीच एक साक्षात्कार से दौरान जवान में शाहरुख खान की मां यानी 'कावेरी अम्मा' का किरदार निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने सेट पर दीपिका के व्यवहार के बारे में बात की है।
हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत में रिद्धि डोगरा ने दीपिका पादुकोण के मधुर व्यवहार को याद किया, जब वह अकेली बैठी थीं, जिसने उनका दिल जीत लिया था। अभिनेत्री ने कहा, "एक दिन दीपिका और उनकी पूरी टीम सेट पर थी। वहां मॉनिटर था और हम उसके पीछे बैठे थे। यह खूबसूरत चीज हुई और उसने मेरा दिल जीत लिया। कभी-कभी सेट पर पर्सनल चैट और पर्सनल बातें होती रहती हैं।" मुझे याद है कि मैं उनके थोड़ा पीछे बैठी थी क्योंकि मैं दीपिका को प्राइवेसी देना चाहती थी और मैं अपनी भी प्राइवेसी चाहती थी।'
उन्होंने आगे कहा, “दीपिका ने मेरे साथ बैठने के लिए अपनी कुर्सी पीछे खींच ली थी। यह बहुत छोटी सी बात थी, लेकिन यह उसके बारे में बहुत कुछ कहती थी। मैं उनकी एकजुटता और कृतज्ञता से बहुत प्रभावित हुई कि हम एक साथ हैं।" उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुआ कि वह किंग खान के व्यवहार से काफी प्रभावित हैं। इस बार में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह मेरे पास आए स्क्रीनिंग के बाद, जब वह बाकी सभी लोगों के पास जा रहे थे और उन्होंने मुझे फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।''
दुनिया भर में पार किया 500 करोड़ का आकड़ा
एटली की इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ प्रियामणि, लहर खान, सान्या मल्होत्रा और आलिया कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सात सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।