चलती मोपेड से गिरे सेवानिवृत्त बुजुर्ग शख्स की हुई मौत।

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिट्टन मार्केट में चिलचिलाती धूप में चलती मोपेड से गिरे बुजुर्ग शख्स को राहगीरों ने बेसुध अवस्था में एंबुलेंस से जेपी अस्पताल भिजवाया, जहां बुजुर्ग शख्स को मृत घोषित कर दिया गया।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक श्याम नगर निवासी 68 वर्षीय देवीदास पुत्र आत्माराम प्रवासे संस्कृति विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वर्तमान में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास के घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास अपनी मोपेड से प्लम्बिंग का कुछ सामान लेने के लिए निकले थे। 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास बिट्टन मार्केट में पहुंचे ही थे, तभी तेज धूप में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास चक्कर खाकर मोपेड सहित गिर पड़े। राहगीरों ने 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने देवीदास की मृत्यु के बारे में पता करने के लिए 68 वर्षीय सेवानिवृत्त देवीदास के शव को पोस्टमार्टम कराया है। हालांकि जांच करने वाले डाक्टर ने हार्टअटैक की संभावना जताई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।