मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट

भोपाल : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, '' मध्यप्रदेश में मॉनसून का स्ट्रांग सिस्टम फिर सक्रिय हुआ है, जिससे पश्चिमी मप्र में रेड अलर्ट और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.'' इसी वजह से अगले 48 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में भारी से भारी बारिश और अन्य जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.
मंगलवार को भोपाल समेत अन्य जिलों में दिनभर हुई बारिश की वजह से निचली बस्तियों में जलभराव की नौबत बन गई है, जिसकी वजह से प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों मेें बुधवार को स्कूलों की छुट्टी भी जिला प्रशासन ने घोषित कर दी है.
बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इनमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर शामिल है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना और जबलपुर समेत 36 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
अगले 24 घंटे में 18 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. डैम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, गुना, नर्मदापुरम, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में बस्तियों और कालोनियों में जलभराव की सूचना मिल रही है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है. इनमें अशोकनगर, बैतूल, भिंड, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, खंडवा, मुरैना, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है.
बुधवार को भोपाल समेत इन जिलों में अवकाश
भोपाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों समेत कई कालोनियों में जलभराव की नौबत बन गई. भोपाल में मंगलवार को कई प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया था. दिनभर हुई बारिश के बाद भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है.
यह आदेश जिले में संचालित सभी एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में लागू होगा. इसके साथ ही नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और गुना जिले में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी जिला प्रशासन ने घोषित की है.
सीएम राइज स्कूल शिवपुरी से 20 बच्चों का रेस्क्यू
शिवपुरी में तेज बारिश की वजह से सीएम राइज स्कूल में जलभराव हो गया. स्कूल में 20 बच्चे फंस गए, जिनका बाद में रेस्क्यू किया गया. वहीं विदिशा जिले के ग्यारसपुर में वैन का इंतजार कर रही एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई. हालांकि, वहां खड़े लोगों ने उसको बचा लिया. जबकि मुरैना बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल की दीवार गिरने की सूचना भी है. हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना सोमवार देर रात की है.