घर में घुसकर नवविवाहिता से किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कटारा हिल्स के फार्म हाउस में नवविवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को अकेला पाकर रेप कर फरार हो गया।
कटारा हिल्स थाना प्रभारी भान सिंह ने बताया कि डिंडौरी से महिला अपने पति के साथ भोपाल आई थी। कुछ माह पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी । उसका पति निजी काम करता है। पार्थ सिटी कालोनी के एक खाली भूखंड पर दो कमरों में महिला अपने पति के साथ रह रही थी। शनिवार को महिला का पति घर से काम के लिए निकला था। घर पर उसकी नवविवाहिता पत्नी अकेली थी। उसी दौरान कबाड़ बीनने वाला सुनील नामक एक युवक उसके घर में घुस आया। महिला को घर में अकेला पाकर आरोपित की नीयत खराब हो गई और उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया, साथ ही धमकी भी दी कि इसके बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। बाद में जब महिला का पति घर लौटा तो उसने पूरा घटनाक्रम अपने पति को बताई फिर महिला अपने पति के साथ जाकर थाने में एफआइआर दर्ज कराई ।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर आरोपी बलात्कारी की तलाश कर रही है |