दोस्ती, प्यार फिर शादी का झांसा देकर बलात्कार, मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
भाई के घर आने पर युवती की पहचान समाज के एक युवक से हो गई, दोनों में जल्द ही दोस्ती और फिर बाद में प्रेम-प्रसंग हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। दोनों के घरवालों के बीच भी शादी की बात चलने लगी। पिछले दिनों अचानक ही युवक ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने मंगलवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलार पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ जबलपुर में रहती है। उसका एक भाई भोपाल के कोलार इलाके में रहती है। युवती अक्सर ही अपने भाई के साथ भोपाल आ जाती थी। यहां पर उसकी पहचान राकेश कुशवाहा से हो गई। राकेश यहां पर गार्डनिंग का काम करता है। दोनों एक ही समाज के थे इसलिए उनके बीच दोस्ती हो गई। उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया तथा दानों मोबाइल पर बात और चैटिंग करने लगे। दोनों के बीच जब प्रेम-प्रसंग हो गया तब राकेश ने युवती को शादी का झांसा दिया तथा उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। दोनों के घर वालों को जब उनके प्रेम के बारे में पता चला तो वे भी शादी की बात करने लगे। इस दौरान राकेश युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवक ने अचानक रिश्ता तोड़कर शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।