स्कूली छात्रा का बलात्कार ,दोस्त ही निकला गुनहगार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बारहवीं कक्षा की छात्रा घुमाने के बहाने दोस्त ने सुनशान इलाके में ले जा कर बलात्कार किया |
अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार अरेरा हिल्स निवासी 18 वर्षीय युवती बारहवीं कक्षा की छात्रा है। तीन साल पुराने दोस्त विजय यादव ने पांच दिन पहले छात्रा को मिलने के लिए विधान सभा के पास बुलाया।फिर सुनसान इलाके में ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद विजय ने छात्रा से कहा कि वह अपने घर वालों से बात करने के बाद जल्द ही शादी कर लेगा। छात्रा ने विजय की बात पर भरोसा कर लिया तथा दुष्कर्म के बारे में अपने घर वालों को कुछ भी नहीं बताया लेकिन अगले दिन से ही विजय का बर्ताव बदल गया तथा उसने छात्रा से बात करना बंद दिया।विजय ने छात्रा का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। छात्रा को यकीन हो गया कि विजय ने उसके साथ दुष्कर्म तो किया है लेकिन शादी नहीं करेगा। छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई तथा रविवार अरेरा हिल्स थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।