रंजिशन दो युवकों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर आरोपी हुए फ़रार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में गुरुवार रात तीन युवकों ने मिलकर दो युवकों पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया।
एसआई रंजीत मिश्रा ने बताया कि तुलसी नगर निवासी १९ वर्षीय अंशुल मेहरा पुत्र सुरेश मेहरा रुवार रात करीब सवा नौ बजे एम.पी. नगर जोन-टू नवोदय अस्पताल के पास गया था। जहां पर उसके दोस्त दीपेंन्द्र और कुणाल अभी बात कर रहे थे। तभी रोहित, आकाश और अभिषेक दुबे भी वहां पहुंच गए। अंशुल को देखकर रोहित ने कहा कि कल तू भी लड़ाई में था ना, इस पर अंशुल ने इनकार कर दिया।
तभी रोहित, आकाश और अभिषेक ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे पहले की दीपेन्द्र और कुणाल बीच-बचाव कर पाते आरोपी रोहित ने अपने पास रखा चाकू निकालकर अंशुल के सीने में घोप दिया। जब दीपेन्द्र से उसे बचाना चाहा तो आरोपी रोहित ने उसके सीने में भी चाकू घोप दिया। इसके बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद अंशुल और दीपेन्द्र को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अंशुल को हमीदिया रेफर कर दिया गया। जबकि दीपेन्द्र का निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने घायल अंशुल मेहरा की शिकायत पर आरोपी रोहित, आकाश और अभिषेक दुबे के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
एसआई मिश्रा ने बताया कि बुधवार को रोहित का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, उस वक्त घायल अंशुल भी उनके साथ था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने अंशुल पर हमला किया गया । पुलिस देर रात तक आरोपियों की तलाश में दबिश देती रही। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।