राजस्थान के फेसबुक फ्रेंड ने विवाहित महिला का किया शोषण
MP03.In संवाददाता भोपाल :
मिसरोद में , राजस्थान के युवक ने फेसबुक पर विवाहित महिला से दोस्ती कर, मिलने के बहाने भोपाल आया फिर महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने न्यूड फोटो खींच लिए। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह तीन साल तक महिला का शारीरिक,आर्थिक शोषण करता रहा | प्रताड़ना से तंग महिला ने अपने पति को सब बता दिया और पुलिस से मदद माँगी |
पुलिस के अनुसार तीस वर्षीय महिला मिसरोद में रहती है। उसका पति सिक्युरिटी गार्ड है। तीन साल पहले फेसबुक पर महिला की दोस्ती राजस्थान के प्रताप सिंह चौहान नाम के युवक से हो गई थी । उनके बीच फोन पर बात होने लगी। कुछ दिन बाद ही प्रताप सिंह चौहान भोपाल आया, उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। सूनेपन का फायदा उठाकर उसने महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने कुछ अश्लील फोटो खींच लिए। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। बाद में इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला से दो लाख रुपए वह सोने की चेन ले ली। इसके बाद वह जब भी भोपाल आता तो महिला के साथ ज्यादती करता । महिला ने पैसे वापस मांगे तो प्रताप ने महिला को राजस्थान बुला लिया। यहां पर उसने पैसे देने के बजाए एक बार फिर महिला के साथ ज्यादती की। परेशान होकर महिला ने कल अपने पति को पूरी बात बताई तथा थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।