MP03.In  संवाददाता भोपाल :

मिसरोद के फाच्यू्न डिवाइन सिटी के पीछे रेल पटरियों पर रविवार शाम एक युवक लहूलुहान हालत में मिला था, अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

 ए.एस.आइ. मनोहर सिंह ने बताया कि केरल निवासी 24 वर्षीय जोबिन एम जाय घायल हालत में रविवार शाम जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,उनको सिर और रीड़ में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान मौत हो गई । वह रेल की पटरियों के किनारे खून में लथपथ पड़े थे। जब लोगों ने उनको देखा तो ऐंबलेंस से अस्पताल भिजवाया। बाद में अस्पताल ने मिसरोद थाने को घटना की जानकारी दी। पुलिस को उसके पास से मिले आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र से उसकी पहचान हो पाई। बाद में उसके मोबाइल से दोस्त से संपर्क कर स्वजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कर दी |