राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात
रायपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज रविवार उन्होंने रायपुर के पास कठिया गांव में धान की कटाई कर रहे किसानों और मजदूरों की मदद करते हुए उनसे आत्मीय बातचीत की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया। इसके लिए उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया। राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण पांच निर्णयों को रेखांकित किया। इनसे किसान समृद्ध हुए हैं। इनमें धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) रुपये 2650 प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देना, 19 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी, बिजली बिल आधा किया जाना और 5 लाख किसानों को 7 हजार रुपये प्रति वर्ष की मदद हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं। इसके लिए पहला मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में, कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में से 68 सीटें जीती थी।