तेलंगाना में राहुल गांधी का सीएम पर हमला
कालेश्वरम परियोजना में हुआ 1 लाख करोड़ा का घोटाला
केसीआर की सरकार से पीडि़त हैं तेलंगाना के लोग
निजामाबाद। राहुल गांधी ने शनिवार को निजामाबाद जिले के बोधन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य के कालेश्वरम परियोजना में एक लाख करोड़ के घोटाले का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते हुए भूमि, रेत और शराब माफिया से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि का उल्लेख किया।
इस दौरान राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार के साथ मुख्यमंत्री के करीबी संबंधों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश में जनता की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने हैदराबाद के विकास में कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी कि यदि श्री राव की पार्टी सत्ता बरकरार रखती है तो भूमि पर संभावित कब्ज़ा हो सकता है। उन्होंने राज्य में जनता की सरकार बनाने का वादा करते कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पहली कैबिनेट बैठक में लागू की जाने वाली छह गारंटियों की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने राव पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार कर ओर से लाये गये हर विधेयक का समर्थन करने का आरोप लगाया।