पीडब्ल्युडी के चपरासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

mp03.in संवाददाता भोपाल
गवर्मेंट क्वार्टर कमला नगर इलाके में मंगलवार सुबह पीडब्ल्यूडी के एक चपरासी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार जी.10 गवर्मेंट क्वार्टर कमला नगर निवासी 40 वर्षीय पप्पू भैरवे पीडब्ल्यूडी विभाग में चपरासी था। जोकि शराब पीने का आदि था, उसके पत्नी और बच्चे अलग रह रहे हैं। सोमवार की रात उसने बहन को कॉल कर घबराहट होने की बात कही थी। मंगलवार की सुबह उसने कई बार कॉल करने पर फोन नहीं उठाया। तब उनकी बहन घर पहुंची, जहां पप्पू को एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।