mp03.in संवाददाता भोपाल 

इंस्ट्राग्राम पर बैतूल की युवती की दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर पंजाब के युवक से हो गई। चार साल पहले युवक भोपाल आकर युवती को मिलने एक होटल में बुलाया और जबरिया रेप किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो जाति से अपमानित करते हुए उसने शादी करने से मना कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। एमपी नगर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एमपी नगर पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय युवती बैतूल की रहने वाली हे। वर्ष 2019 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती राहुल डांग से हुई थी। कुछ दिनों की चैटिंग के बाद ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। 12 अप्रैल 2019 को राहुल काम के बहाने से भोपाल आया। उसने युवती को भी मिलने के लिए भोपाल बुला लिया। यहां पर एमपी नगर जोन टू के एक होटल में राहुल ने युवती के साथ ज्यादती की। शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसने कई बार और युवती का शारीरिक शोषण किया। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो राहुल ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए शादी करने से मना कर दिया। युवती ने मामले की शिकायत बैतूल जिले के एक थाने में की थी। चूंकि पहली बार युवती के साथ शारीरिक संबंध भोपाल के एमपी नगर स्थित होटल में बनाए गए थे इसलिए बैतूल पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण भोपाल भेज दिया। एमपी नगर पुलिस ने राहुल डांग के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।