प्रॉपर्टी डीलर युवती हुई योन शोषण का शिकार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ गौरा गाँव में साइट विजिट पर गई प्रॉपर्टी डीलर युवती को पार्टनर ने अपनी हवस का शिकार बना लिया ,आरोपी रेपिस्ट के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने थाने जाकर प्रकरण दर्ज कराया |
रातीबड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवती पिछले कई महीनों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। इसी काम के दौरान वह अमित सिंह परिहार के संपर्क में आई थी। अमित भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है | बुधवार को अमित युवती को साथ में लेकर गोरा गांव में एक प्रॉपर्टी देखने के लिए गया था।जहां पर प्लॉट के साथ ही बने कमरे में युवती को अकेला पाकर डराना-धमका कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद उसने युवती को जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया। एक दिन तक वह डरी रही, कल उसने परिजनों को पूरी बात बताने के बाद थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।