निजी टायर कंपनी के कर्मचारी का आधी रात किया अपहरण
MP03.In संवाददाता भोपाल :
होशंगाबाद रोड पर बने निजी टायर कंपनी के कर्मचारी का अपहरण करने का मामला सामने आया है, पुलिस सीसीटीवी से घटना की सच्चाई पता कर रही है। बताया जा रहा है कि अगवा कर्मचारी ने शोरुम मालिक को फोन कर अपने अपहरण की बात बताई है और उसके बाद अपना मोबाइल बंद है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और अगवा युवक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
बेस्ट प्राइज सुपर बाजार के पास टायर रिमोल्ड करने का काम किया जाता है। यह कंपनी शिखिल बड़जात्या की है। गुरुवार- शुक्रवार की रात उनके शोरूम पर उनके दो कर्मचारी सूरज साहू और प्रकाश पाल सो रहे थे। फोन की घंटी सुनकर सूरज ने फोन उठाया तो एक व्यक्ति ने कहा कि सात टायर को रिमोल्ड कराना है। इस पर सूरज ने कहा कि सुबह आना है, इस पर दोबारा से फोन आया और आरोपितों ने उसे पांच मिनट के लिए बाहर बुलाया तो जैसे ही बाहर आया उसे कार से अगवा कर लिया ,बताया जा रहा है कि आरोपितों ने गोली भी चलाई है।
मिसरोद टी.आइ. रासबिहारी शर्मा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है, आरोपित की सकुशल वापसी के लिए उसके मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी को सर्च किया जा रहा है।जहां से सूरज साहू को अगवा किया गया है, उसे शोरूम पर तो सीसीटीवी लगा था, लेकिन वह खराब पड़ा हुआ है। उससे कुछ खास नहीं निकल पा रहा है। मामले में उसकी तलाश जारी है।
अब तक की पड़ताल में सामने आया
युवक ने करीब सवा तीन बजे फैक्ट्री में कपड़े बदले थे, और उसके पास सवा पांच बजे वह फैक्ट्री से बाहर आया। चूंकि फैक्ट्री में बाहर कैमरे नहीं लगे हैं, इसलिए फुटेज नहीं मिल सके हैं। इसके अलावा युवक और अपहरणकर्ताओं की तलाश चार टीमें लगी हुई है। पुलिस को अब तक अपहरण की कहानी फर्जी लग रही है। क्योंकि आरोपी पर कई लोगों का कर्जा चढ़ा हुआ है।