निजी बस के चालकों ने लोफ्लोर बस में की तोड़-फोड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
सिटी लिंक लिमिटेड की लोफ्लोर बस में बुधवार को निजी बस के चालकों ने तोडफ़ोड़ कर दी। पूरी वारदात बस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार मंडीदीप से गांधीनगर जाने वाली बस एक लो फ्लोर बस में बुधवार की सुबह 11 बजे मिसरोद क्षेत्र में एक प्राइवेट मिनी बस ऑपरेटर और उनके अन्य साथियों ने बस के आगे कार लगाकर रोक लिया। आरोपियों ने प्रतिस्पर्धा के चलते लाल बस के चालक परिचालक के साथ गाली गलौज कर बस में तोड़-फोड़ कर दी। जिससे बस में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए। मामले की शिकायत थाना मिसरोद में दर्ज करा दी गई है। आरोपियों की अभी गिर तारी नहीं की जा सकी है। बता दें कि बस में लगे कैमरे की मदद से उक्त घटनाक्रम का वीडियो निकाल लिया गया है। जिसे मिसरोद थाना को तत्काल एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करा दिया गया है।